ऐश्वर्या ‘टाइमलेस ब्यूटी’, किंग खान ने बांधे तारीफों के पुल    

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – रविवार रात मुंबई में आयोजित ‘लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड्स’ में बी-टाउन की कई सेलेब्रिटीज़ शामिल हुईं। इनमें ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान, करीना कपूर, जाह्नवी, वरुण धवन, काजोल, रेखा और आलिया आदि प्रमुख रहे।

इस अवॉर्ड शो में ऐश्वर्या राय बच्चन को ‘टाइमलेस ब्यूटी अवॉर्ड’ से नवाजा गया। ऐश्वर्या को यह अवॉर्ड और किसी ने नहीं बल्कि बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान ने दिया। ऐश्वर्या को अवॉर्ड देते हुए शाहरुख ने ऐसी स्पीच दी जिसे सुनकर सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

ऐश्वर्या के साथ अपनी फिल्मों को लेकर शाहरुख ने कहा कि दोनों ने कभी भी नॉर्मल मूवी में काम नहीं किया। जहां ‘जोश’ में दोनों भाई-बहन थे। वहीं ‘देवदास’ और ‘मोहब्बतें’ में इस जोड़ी का मिलन ही नहीं हुआ। मजाकिया अंदाज में अपनी बात रखते हुए शाहरुख ने कहा, ‘मोहब्बतें में ये भूतनी थी’। हालांकि इसके बाद शाहरुख ने ऐश्वर्या के काम की काफी तारीफ भी की। वैसे इस मौके पर शाहरुख और काजोल को भी बेस्ट टाइमलेस जोड़ी अवॉर्ड दिया गया।