गोहत्या नहीं रोक पाने की सजा, खुद के खिलाफ एफआईआर

लखनऊ। समाचार ऑनलाइन

गोहत्या नहीं रोक पाने से एक थानेदार इतना आहत हुआ कि उसने खुद के ही खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी। यह पूरा मामला मेरठ के खरखोदा थाने का है।

सख्त नियम बना दिए

राजेंद्र त्यागी यहां के थानाध्यक्ष हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने इस थाने का कार्यभार लिया है। कार्यभार संभालते ही उन्होंने अपने और सभी पुलिसवालों के लिए सख्त नियम बना दिए थे कि किसी भी क्षेत्र में चोरी होने पर क्षेत्र के बीट कॉन्स्टेबल की जिम्मेदारी होगी। लूट होने पर बीट कॉन्सटेबल या चौकी प्रभारी (दरोगा) की जिम्मेदारी होगी।

शिकायत दर्ज की जाएगी

डकैती, गोहत्या या हत्या जैसे अपराध होने पर जिम्मेदारी बीट कॉन्स्टेबल, दरोगा और खुद थानाध्यक्ष की होगी। जिसकी भी लापरवाही पाई जाएगी, उसके खिलाफ थाने के खास रिकॉर्ड जीडी में शिकायत दर्ज की जाएगी।

6 कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज

त्यागी के चार्ज लेने के बाद से अबतक क्षेत्र में छह छोटी-छोटी चोरियां हो चुकी हैं जिनमें उन्होंने 6 कांस्टेबल के खिलाफ जीडी में शिकायत दर्ज की है। अब उनके क्षेत्र में गोहत्या हुई जिसमें बीट कांस्टेबल, दरोगा और खुद को जिम्मेदार मानते हुए उन्होंने अपने ही थाने के जीडी में खुद के ही खिलाफ जीडी में शिकायत दर्ज की है।