सेवा विकास बैंक और उसमें जमा पूंजी पूरी तरह से सुरक्षित

घोटालों के आरोप व ऑडिट के आदेश के बाद बैंक चेयरमैन अमर मूलचंदानी ने दिलाया भरोसा
पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – एनपीए और कर्ज वितरण में अनियमितता की शिकायतों पर सहकारिता विभाग के आयुक्त ने पिंपरी के सेवा विकास बैंक के 50 लाख से ज्यादा बकाया और कर्ज मामलों के ऑडिट करने के आदेश दिए हैं। इस पर बैंक के चैयरमैन एड अमर मूलचंदानी ने बैंक के ग्राहकों, डिपॉसिटर्स और शेयर होल्डरों के लिए बयान जारी किया है। इसमें बैंक और उसमें जमा सभी की पूंजी पूरी तरह से सुरक्षित रहने का भरोसा दिलाया गया है। साथ ही उन्होंने किसी प्रकार की अफवाह पर विश्वास न रखने की अपील की है।

https://youtu.be/Y7QcWbLL2Xc

पिंपरी चिंचवड शहर खासकर पिंपरी कैम्प के व्यापारियों की तिजोरी समझे जानेवाले सेवा विकास बैंक में 100 करोड़ से भी ज्यादा रकम के कर्ज का घोटाला सामने आया है। बैंक के निदेशक मंडल की धांधली और मनमानी को लेकर आरबीआई और सहकारिता विभाग की जांच में अनियमितता की बात साबित होने के बाद सहकारिता आयुक्त सतीश सोनी ने 50 लाख से ज्यादा बकाया व एनपीए वाले कर्ज खातों की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने इस मामले में जांच और ऑडिट के लिए सहकारी संस्था के सह निबंधक (लेखा परीक्षक) आर यू जाधवर की नियुक्ति भी की गई है। इसकी जानकारी बैंक के पूर्व चैयरमैन व शेयर होल्डर धनराज आसवानी ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी थी।
घोटालों के आरोप व ऑडिट के आदेश के बाद बैंक चेयरमैन एड अमर मूलचंदानी ने एक बयान जारी कर बैंक के ग्राहकों, डिपॉसिटर्स और शेयर होल्डरों के लिए बयान जारी किया है। इसमें बैंक और उसमें जमा सभी की जमापूंजी पूरी तरह से सुरक्षित रहने का भरोसा दिलाया गया है। साथ ही उन्होंने किसी प्रकार की अफवाह पर विश्वास न रखने की अपील की है। घोटालों के आरोपों और शिकायतों को उन्होंने अपने विरोधियों की साजिश करार दिया है। बैंक के कामकाज का ऑडिट पहले भी की किया गया है। हम अभी भी किसी भी तरह की जांच और ऑडिट के लिए तैयार हैं। एड मूलचंदानी का बैंक के डिपॉसिटर्स, ग्राहकों व शेयर होल्डरों अपील करनेवाला एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।