शिक्षकों के लिए भी लागू हो सातवां वेतन आयोग

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – राज्य की स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं की मनपा, नगरपंचायत, नगरपालिका में कार्यरत व रिटायर्ड शिक्षकों के लिए भी सातवां वेतन आयोग की सिफारिशें लागू किया जाय। यह मांग विधायक महेश लांडगे ने राज्य सरकार से की है। इस बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और नगरविकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए विधायक लांडगे ने बताया कि, राज्य में जिला परिषद व निजी संस्थाओं के प्राथमिक शिक्षक व कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू की गई है। सरकार के ग्रामविकास विभाग ने इस बारे में आदेश निर्गमित किया है। जनवरी 2019 से उन्हें इसका लाभ मिलेगा। इसी तरह से राज्य के शहरी स्थानीय निकायों, मनपा, नगरपंचायत, नगरपरिषद के कार्यरत व सेवानिवृत्त शिक्षक, कर्मचारी को भी सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया जाय। इस मांग को लेकर आग्रही रहे पदवीधर शिक्षक संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक लांडगे के साथ नगरविकास विभाग की सचिव मनीषा म्हैसकर से मुलाकात की। उन्होंने उस मामले में माहभर में कार्यवाही का भरोसा दिलाया।