सोशल मीडिया से ‘आईटी पार्क’ में पनप रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

पुणे | समाचार ऑनलाइन

सोशल मीडिया के जरिये आईटी पार्क में ऑनलाइन शुरू एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने देशी-विदेशी सात लड़कियों को छुड़ाया। पुणे पुलिस के सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम ने इस रैकेट का पर्दाफाश कर पांच एजेंटों को गिरफ्तार किया है। हिंजवड़ी आईटी पार्क के पास गणेश मंदिर के समीप लक्ष्मी नूरश्री बिल्डिंग में बीती रात यह छापेमारी की गई।

कुमार बलबहादूर प्रधान (47, निवासी मुकाईनगर, हिंजवडी), रणजित बलबहादूर प्रधान (25, निवेश मुकाईनगर, हिंजवडी), शामसुंदर गंगाबहादूर नेवार (23, निवासी आसाम), बलीराम भक्ती शर्मा (22, निवासी बोरिगांव, आसाम) और बलीराम फोनी गौर (22, निवासी आसाम) ऐसे गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं। यहां से दिल्ली, बंगाल, पंजाब, मध्यप्रदेश, नेपाल और महाराष्ट्र की सात लड़कियों को छुड़ाया गया है।

सामाजिक सुरक्षा विभाग को हिंजवड़ी आईटी पार्क में ऑनलाइन तरीके से सेक्स रैकेट चलाये जाने की जानकारी मिली थी। इसके अनुसार पुलिस ने पहले गुप्त रूप से इसकी पुख्ता जानकारी जुटाई और पुलिसकर्मी को नकली ग्राहक भेजकर इसकी पुष्टि की। इसके बाद यहां छापा मारा गया। पूछताछ में पता चला है कि सनी और दूसरे आरोपी एजंट सोशल मीडिया से ग्राहकों से संपर्क बनाते और उन्हें लड़कियों की फ़ोटो भेजते थे। डील पक्की होने के बाद लक्ष्मी नूरश्री बिल्डिंग के फ्लैट से तय किये हुए होटल या लॉज में भेजते। इस तरह से यह रैकेट चलाते थे।