शहीद हेमू कलानी स्मारक पर छिड़ी श्रेयवाद की सियासत 

पालकमंत्री की लेटलतीफी से नाराज राष्ट्रवादी के नगरसेवकों का बहिष्कार

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

बीते 15 सालों से लंबित शहीद हेमू कलानी के अर्ध स्मारक की स्थापना को आखिरकार मुहूर्त मिल गया। पिंपरी चिंचवड़ मनपा द्वारा पिंपरी कैम्प में शहीद हेमू कलानी उद्यान में इस स्मारक की स्थापना की जा रही है। गुरुवार को पालकमंत्री गिरीश बापट के हाथों स्मारक के चबूतरे के का भूमिपूजन किया गया। इस स्मारक के लंबित रहने को सियासी मुद्दा बनाया गया है, जिससे पिंपरी कैम्प में श्रेयवाद की सियासत गरमा गई है। पालकमंत्री की लेटलतीफी के चलते राष्ट्रवादी कांग्रेस के तीनों स्थानीय नगरसेवकों ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया। उनकी गैरमौजूदगी की एक वजह श्रेयवाद की सियासत भी बतायी जा रही है।

छः माह के भीतर शहीद हेमू कलानी के अर्ध स्मारक की स्थापना, सुशोभीकरण आदि काम पूरे किये जायेंगे। भाजपा के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी के हाथों इसका लोकर्पण करने के प्रयास जारी रहने की जानकारी पालकमंत्री बापट ने दी। उम्र के 19वें साल में शहादत स्वीकारने वाले हेमू कलानी के स्मारक की स्थापना को 15 साल तक प्रतीक्षा करनी पड़ी, यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है, इन शब्दों में उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पर निशाना साधा। सिंधी समाज से काफी कुछ सीखने जैसा है, किसी भी काम या क्षेत्र में वे पीछे नहीं है, यह बताकर पालकमंत्री ने सिंधी व्यवसाइयों की कुशलता की सराहना भी की।

इस समारोह में महापौर नितीन कालजे, सांसद अमर साबले, विधायक व भाजपा शहराध्यक्ष लक्ष्मण जगताप, स्थायी समिती सभापती ममता गायकवाड, सभागृह नेता एकनाथ पवार, स्थानीय नगरसेवक संदीप वाघेरे, प्रभाग अध्यक्ष बाबा त्रिभुवन, सिमा चौगुले, नगरसेवक मोरेश्वर शेडगे, जयहिंद स्कूल व जूनियर कॉलेज की प्रिंसिपल जोतिका मलकानी, पूर्व नगरसेवक संतोष कुदले, वरिष्ठ समाजसेवी कमल मलकानी के साथ ही पिंपरी कैम्प के प्रतिष्ठित व्यापारी, उद्यमी, समाजसेवी मौजूद रहे।

विधायक लक्ष्मण जगताप ने कहा, शहीद हेमू कलानी स्मारक का मसला लंबित था, भाजपा के स्थानीय नगरसेवक संदीप वाघेरे ने इसकी राह के अवरोधों को दूर करते हुए इस मसले को हल किया। नगरसेवक वाघेरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के स्थानीय नगरसेवकों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, बीते 18 साल से लंबित इस स्मारक के मसले को हल करने के लिहाज से उन्होंने ठोस प्रयास नहीं किये। आज भूमिपूजन के बाद 6 माह के भीतर इसका काम पूरा कराने के लिए प्रयासरत रहने का भरोसा भी उन्होंने दिलाया। बहरहाल इस प्रभाग से राष्ट्रवादी के नगरसेवक रहे पूर्व स्थायी समिति सभापति डब्बू आसवानी, निकिता कदम, उषा वाघेरे इस कार्यक्रम में अनुपस्थित थे। घंटेभर का इंतजार करने के बाद भी पालकमंत्री नहीं आये इस कारण पुणे में पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बैठक में शामिल होने के लिए वे पुणे चले गए। आसवानी ने स्पष्ट किया कि, पिंपरी कैम्प की जनता समझदार है और सब जानती है, हमें किसी श्रेयवाद में नहीं पड़ना।