शरद मोहल गैंग का चार साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

पुणे । समाचार ऑनलाइन
शरद मोहल गैंग का फिरौती मामले में फरार गैंगस्टर को क्राइम ब्रांच के एन्टी डकैती सेल ने गिरफ्तार किया है। साल 2014 में गैंगस्टर द्वारा 2014 में 50 हजार रुपए की फिरौती की मांग की गई थी। पुलिस ने रामदास उर्फ राम तुकाराम खोपकर को गिरफ्तार किया गया है। चार साल से फिरौती के मामले में पुलिस के मोस्ट वांटेड लिस्ट में था। पिछले चार सालों से पुलिस को चकमा देकर लुकाछुपी का खेल रहा था, आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार पुलिस कर्मचारी अमोल पवार को गुप्त खबरी द्वारा खबर मिली थी कि आरोपी कोथरुड में ओम साई गणेश मंडल के पास आनेवाला है। खबर की पुष्ठि कर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ दो फिरौती व मारपीट जैसे गंभीर अपराध पौड पुलिस स्टेशन में दर्ज थे।
साल 2014 में निखिल मेटल्स कंपनी के मालिक अनिल संघवी से चाकू की धाक दिखाकर 50 हजार रुपए फिरौती की मांग की थी। साथ ही फिरौती समय पर नहीं देने पर परिवार को जान से मार डालने की धमकी दी गई थी। यह मामला दत्तवाडी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था।
यह कार्रवाई सहायक पुलिस आयुक्त समीर शेख, एन्टी डकैती सेल के पुलिस निरीक्षक के राजेंद्र कदम के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस फौजदार शंकर पाटिल, पुलिस कर्मचारी अमोल पवार, अजय थोरात, रामदास गोणते, विल्सन डिसूजा ने की है।