शशि थरूर की किताब ‘व्हाय आई एम ए हिंदू’ पर बनने जा रही है वेब सीरीज 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन 
कांग्रेस सांसद शशि थरूर की किताब ‘व्हाय आई एम ए हिंदू’ पर वेब सीरीज बनने जा रही है, जो साल 2019 के मार्च-अप्रैल माह में रिलीज की जाएगी।  इसका ट्रेलर ‘व्हाई आई एम अ हिंदू’ के सोशल मीडिया पेज पर रिलीज किया जा चुका है। रिलीज हुए ट्रेलर में शशि थरूर किताबी भाषा को खुद अपने जुबान से बताते हुए नजर आ रहे हैं।

शशि थरूर ट्रेलर में भारतीय संस्कृति, परंपरा, हिंदुओं की मान्यता, देवी-देवताओं, रीति-रिवाज समेत कई विषयों पर बात करते हुए दिखे। इस वेब सीरीज को फिल्म प्रोड्यूसर शीतल विनोद तलवार बना रही हैं। वेब सीरीज लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज होने वाला है। यह सीरीज देश के अलग अलग भाषों में रिलीज की जाएगी। इतना ही नहीं, थरूर की किताब भी ऐसे समय आई थी, जब गुजरात में विधानसभा चुनाव थे।

[amazon_link asins=’B079YJQ869,B078FZJD5F’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e216a9aa-b1d0-11e8-a81a-ddffea56d495′]

वेब सीरीज की शो रनर शीतल तलवार ने शशि थरूर द्वारा लिखी गई किताब को हूबहू कैमरे पर उतारने का भरसक प्रयास किया है। वेब सीरीज में हिंदू धर्म का इतिहास व वर्तमान समय में हिंदू धर्म की गलत व्याख्या और दुरूपयोग के बारे में भी दिखलाया जाएगा।