शरद पवार ने लोकसभा चुनाव के बारे में की बड़ी घोषणा

मुंबई : समाचार ऑनलाइन

लोकसभा चुनाव 2019 के तैयारी और चुनाव में उमेदवारो की रुपरेखा को लेकर राष्ट्रवादी काँग्रेस की मुंबई में बैठक शुरू हो गयी है। पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के नेतृत्व में यह बैठक शुरू है। । इस दौरान राष्ट्रवादी काँग्रेस के पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा 2014 में ही यह कह दिया था की पब्लिक से में अब एक भी चुनाव नहीं लडूंगा, ये चुनाव वाली अफ़वाए कोण फहला रहा है मुझे पता नहीं है, इस लिए मेरे नाम की कोई चर्चा मत करिये।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7807ecb0-c94d-11e8-a9a6-0feca30a6317′]

चुनाव के लिए शरद पवार चर्चाओं में

शरद पवार 2019 में पुणे से लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरने वाले है, यह चर्चा हो रही थी। इस बार पुणे लोकसभा मतदार संघ काँग्रेस की और है, जब कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस का गठबंधन था तभी पुणे लोकसभा मतदार संघ काँग्रेस की और ही था । सुरेश कलमाडी ने पुणे में 2009 के लोकसभा चुनाव में अपनी सत्ता काबिज की थी, लेकिन राष्ट्र कुल क्रीड स्पर्धा के भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद से पुणे लोकसभा मतदारसंघ से विश्वजित कदम 2014 में चुनाव लड़े थे लेकिन वो चुनाव भाजपा के अनिल शिरोले से हार गए थे। विश्वजित कदम ये अब कडे गांव – पलूस से विधायक है, इस कारण 2019 लोकसभा चुनाव में पुणे लोकसभा मतदार संघ राष्ट्रवादी काँग्रेस ने काँग्रेस से पुणे लोकसभा मतदार संघ की मांग की है। ऐसा विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है।

[amazon_link asins=’B01DEWVZ2C,B00KGZZ824′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’08b4ab17-c94e-11e8-879b-ab03a8205371′]

2019 के लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला तो भाजप छोड के अन्य सभी प्रादेशिक पार्टी को एकजुट करने के लिए शरद पवार नेतृत्व कर सकते है, इस लिए शरद पवार 2019 लोकसभा चुनाव के बाद बड़ी अहम् भूमिका विरोधी पक्षों के लिए निभा सकते है । इस कारण राष्ट्रवादी काँग्रेस के बैठक में शरद पवार पुणे से चुनाव लड़ने पर चर्चा की जा रही थी, लेकिन मै कोई भी चुनाव नहीं लडूंगा , मेरी नाम की चर्चा मत कीजिए यह आदेश पवार ने दिया

[amazon_link asins=’B07F8RYZ9X,B01H3QVYD0′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a06a5cfb-c94d-11e8-a2db-c1fde78c097c’]

राष्ट्रवादी की राज्य में 25 जगहों की मांग

सूत्रों के जानकारी के अनुसार राज्य के 48 जगह में से राष्ट्रवादी काँग्रेस ने काँग्रेस से 25 जगह की मांग की है। जीस में से एक जगह राजू शेट्टी के स्वाभिमानी शेतकरी संघटन के लिए राष्ट्रवादी अपने कोटे से देने को तैयार है । राष्ट्रवादी को काँग्रेस की और से कुछ जगह बदलकर भी चाहिए। इसीलिए 2019 के चुनाव राष्ट्रवादी के लिए महत्वपूर्ण है। इसी कारण चुनाव में कुछ भी कर के दोन आकड़ो में जगह जितने की तयारी में काँग्रेस पार्टी अपना लक्ष रखा है।

पंढरपुर ऑनर किलिंग : क्यों की माँ-बाप ने ही डॉक्टर बेटी की हत्या..??