भारत ने पारी और 272 रन से वेस्टइंडीज को हराया 

राजकोट। समाचार ऑनलाइन 

भारत की क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत

भारत ने वेस्टइंडीज को राजकोट में खेले गए दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में पारी और 272 रन के अंतर से मात देकर सीरीज में 1-0 अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 9 विकेट पर 649 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में कैरेबियाई टीम पहली पारी में केवल 181 और फॉलोऑन खेलते हुए दूसरे में 196 रन बना सकी। यह भारत की क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने अफगानिस्तान को पारी और 262 रन के अंतर से मात दी थी। दूसरी पारी में कुलदीप ने घातक गेंदबाजी करते हुए 14 ओवर ने 57 रन देकर 5 विकेट हासिल किये।  वही जडेजा ने 3 तो आश्विन ने 2 विकेट लिया।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1c1b4ae3-c94f-11e8-9410-1198cbb44b3c’]

पॉवेल शतक से चूके, कुलदीप ने मारा पंजा  
पॉवेल ने 55 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरी पारी में विकेटों की झड़ी के बीच संघर्ष कर रहे कीरन पॉवेल 83 रन बनाने के बाद कुलदीप यादव की गेंद पर पृथ्वी शॉ को कैच दे बैठे। उनके विकेट के साथ ही कुलदीप यादव ने पारी में अपने पांच विकेट पूरे किए। पॉवेल के आउट होने के बाद डॉरविच को जडेजा ने कुलदीप के हाथों कैच करा दिया।

कप्तान ब्रेथवेट फिर नाकाम

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज को पहला झटका ब्रेथवेट के रूप में लगा। पृथ्वी शॉ ने अश्विन की गेंद पर उनका शानदार कैच लपका। ब्रेथवेट केवल 10 रन बना सके।  इसके बाद पॉवेल और होप ने पारी को आगे बढ़ाते हुए अपनी टीम को 12.5 ओवर में 50 रन के पार पहुंचाया। इसके बाद साई होप भी कमाल नहीं दिखा सके 17 रन बनाने के बाद कुलदीप की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। भारत की ओर से पहली पारी में पृथ्वी शॉ ने शानदार 134 रन बनाये थे।  जिसके बाद उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया।

शरद पवार ने लोकसभा चुनाव के बारे में की बड़ी घोषणा