भारतीय रिज़र्व बैंक की बड़ी घोषणा 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन
90 करोड़ लोगों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड होगा बंद ! 
15 अक्टूबर से आपका डेबिट और क्रेडिट कार्ड बंद हो सकता है। इस खबर से बैंकों और क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली विदेशी कंपनियों की नींद उड़ गई है। इस बात की घोषणा भारतीय रिज़र्व बैंक के द्वारा किया गया है। बैंक के इस फैसले से देश के 90 करोड़ लोगों पर असर पड़ेगा।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f352c8af-c952-11e8-ad70-3d18e0101813′]
देश में ज्यादातर बैंक ग्राहकों को मास्टरकार्ड या फिर वीजा का डेबिट या क्रेडिट कार्ड देती है। आरबीआई ने इन विदेशी पेमेंट गेटवे कंपनीयों को देश में अपना सर्वर लगाने के लिए 15 अक्टूबर तक की मोहलत दी है। साथ ही 15 अक्टूबर तक भारत के ग्राहकों का डेटा सिर्फ भारत में स्टोर की शुरुवात करने का आदेश दिया है। जिस पर कंपनियों ने कहा वो 15 अक्टूबर तक डेटा स्टोर करने में समक्ष नहीं है, उन्हें ज्यादा वक़्त चाहिए।
[amazon_link asins=’B0756Z43QS,B077PW9ZRG’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’070e0d7c-c953-11e8-9210-cf90062e14bc’]
शुक्रवार को इन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात कर समय बढ़ाने की मांग की थी। इन कंपनियों का कहना है कि, डेटा स्टोर करने में करीब 2 साल का वक़्त लगता है। अगर डेटा स्टोर को लेकर बात नहीं बनी तो ऑनलाइन पेमेंट करने में परेशानियां आ सकती है।

शरद पवार ने लोकसभा चुनाव के बारे में की बड़ी घोषणा