5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन  
चुनाव आयोग ने पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। इसकी जानकारी आज हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गयी।  चुनाव आयुक्त ने कहा कि,  15 दिसंबर से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी। 5 राज्यों में एक साथ चुनाव होंगे। 11 दिसंबर को सभी पांचों राज्य के नतीजे आएंगे।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b3d8dd6f-c954-11e8-b466-0907355d8ffe’]
आगे चुनाव आयोग ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में चुनाव होंगे, बाकी राज्यों में एक ही चरण में मतदान होंगे। छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी। मध्यप्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को वोटिंग होगी। राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान होंगे।

[amazon_link asins=’B071D4MP9T,B07D11MDBS’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c4e46c05-c954-11e8-9485-2b2db4533b1c’]

  • राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी की सत्ता है तो मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है। इन चुनावों को 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की अग्निपरीक्षा बताया जा रहा है।
  • राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान होंगे। वही राजस्थान और तेलंगाना में भी एक चरण में वोटिंग होंगे।  11 दिसंबर को सभी राज्यों के वोटों की गिनती होगी।
  • चुनाव में आधुनिक ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल होगा। वही दागी उम्मीदवारों पर सुप्रीम कोर्ट के ताजा निर्देशों का पालन होगा।
  • दृष्टिहीन मतदाताओं के लिए पहली बार ब्रेल में वोटर पर्ची उपलब्ध कराया जायेगा।
  • सीसीटीवी से मतदान केंद्रों पर निगरानी रखी जाएगी।

भारतीय रिज़र्व बैंक की बड़ी घोषणा