शरद पवार  के  दूसरे पोते ने राजनीति में रखा कदम, विधानसभा की तैयारी शुरू की

पुणे : समाचार ऑनलाईन – एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की एक और पीढ़ी राजनीति में पैर जमाने तैयार हो गई है। शरद पवार के पोते रोहित पवार ने स्वयं बताया कि वे चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव के रण में उतरने तत्पर हैं। हालांकि अभी तक विधानसभा क्षेत्र तय नहीं हुआ है। फिलहाल रोहित पुणे जिला परिषद् में बारामती का प्रतिनिधित्व करते हैं। पवार परिवार के सदस्य होने से उन्हें बड़ी राजनीतिक विरासत प्राप्त है।

रोहित के पिता राजेंद्र पवार हैं, जो एनसीपी नेता अजीत पवार के चचेरे भाई हैं। राजेंद्र के पिता पद्मश्री आप्पासाहेब पवार शरद पवार के भाई हैं। शरद पवार की तरह रोहित भी खेती से संबंधित ज्ञान रखते हैं। शुरुआत में पिता राजेंद्र के साथ बिजनेस के क्षेत्र में उतरे रोहित ने बाद में अपने दादा व चाचा के नक्शेकदम पर चलते हुए राजनीति में आने का निर्णय लिया। पुणे जिला परिषद् का चुनाव उन्होंने एनसीपी के टिकट पर शिर्सुफल से लड़ा और राज्य में दूसरे व पुणे जिले में पहले नंबर का बहुमत हासिल कर जीत गये। इसके अलावा रोहित बारामती एग्रो लिमिटेड के सीईओ, इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, वेस्ट इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष, आईएसईसी के निदेशक तथा वसंतदादा शूगर इंस्टिट्यूट की गवर्निंग बॉडी में सदस्य हैं।