जेट एयरवेज के यात्रियों को टिकट के पैसे वापस मिलने का इंतजार

पुणे : समाचार ऑनलाईन – जेट एयरवेज ने खराब माली हालत के कारण अपनी विमानसेवा बंद करने का निर्णय लिया। लेकिन विमान सेवा बंद होने से कई यात्रियों के टिकट के पैसे कंपनी के पास फंस गए हैं। कंपनी के अधिकृत एजेंटों से पैसे वापस लेने के लिए यात्रियों द्वारा लगातार तगादा किया जा रहा है। लेकिन कंपनी द्वारा यात्रियों के टिकट के पैसे वापस नहीं लौटाएं जाने से एजेंट और यात्री निसहाय हो गए हैं।

कई लोगों ने तीन महीने पहले विमान यात्रा की योजना बनाई थी। इसी बीच कंपनी द्वारा विमान सेवा स्थगित करने का निर्णय लिया गया। विमान सेवा बंद हुए 15 दिन बीत गए हैं लेकिन अभी तक कई यात्रियों के टिकट के पैसे वापस नहीं मिले हैं। जेट एयरवेज की देश के अंदर की सर्विस के लिए 120 विमान थी। एक विमान सामान्य तौर पर हर दिन चार से पांच फेरियां लगाती थी। पुणे से जेट एयरवेज की हर दिन 21 विमान उड़ती थी। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन के सदस्य नीलेश भंसाली ने बताया कि जेट एयरवेज ने टिकट की रकम वापस करने की प्रक्रिया शुरू की है। लेकिन अभी तक एजेंट और ग्राहकों के खातों में सीधे पैसे जमा नहीं हुए है। जब एजेंट के खाते में पैसा जमा होंगे तभी यात्रियों के टिकट के पैसे वापस मिलेंगे।