शार्दुल ठाकुर अपने डेब्यू मैच में ही चोटिल होकर मैदान से हुए बाहर 

हैदारबाद | समाचार ऑनलाइन

आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में मोहम्मद शमी की जगह युवा गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया। जिसके साथ ही शार्दुल ठाकुर ने आज टेस्ट मैच अपना डेब्यू कर लिया। शार्दुल भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 294वें खिलाड़ी बन गए हैं।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4abcaa69-ce1a-11e8-b22b-a9afc50b7c1e’]

वह मोहम्मद शमी के स्थान पर टीम में आए हैं। शमी को आराम दिया गया है। हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ इस डेब्यू मैच को शायद ही शार्दुल लंबे समय तक याद रखना चाहेंगे। शार्दुल ने मैच के दौरान केवल दस गेंद ही फेंका था कि उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान छोड़कर जाना पड़ा। वेस्टइंडीज की पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद डालने के बाद शार्दुल तकलीफ में नजर आए। इतना ही नहीं वह मैदान पर लंगड़ाते भी दिखे। इसके साथ ही शार्दुल ठाकुर दर्द से परेशान दिखे।  शार्दुल के फिजियो ने उससे बात-चीत कर उसे को ड्रेसिंग रूम ले गया। भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर्स के साथ उतरी है और ऐसे में शार्दुल का बाहर जाना टीम की परेशानियों को बढ़ाने का काम कर सकती है।

[amazon_link asins=’B01LX3A7CC’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’659d4f92-ce1a-11e8-bbc0-ed83db73baa5′]

दोनों टीमें –

भारत :

विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव।

वेस्टइंडीज :

जेसन होल्डर (कप्तान), क्रैग ब्रैथवेट, केरन पावेल, शाई होप, शिमरोन हेटमायेर, शॉन डॉवरिच (विकेटकीपर), देवेंद्र बिशू, जोमले वारिकेन, शेनन गैब्रिएल, रोस्टन चेज और सुनील अम्ब्रीस।