शाओमी ने लॉन्च किए ये दो स्मार्टफ़ोन

बीजिंग: चीनी कंपनी शाओमी ने मंगलवार को रेडमी 6 (Redmi-6) लॉन्च कर दिया है। फ़िलहाल इस फ़ोन की बिक्री चीन में 15 जून से शुरू होगी, उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसे भारतीय बाज़ार में भी उतारेगी। रेडमी 6, रेडमी 5 अपग्रेड वर्जन है। इसे 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज इस तरह दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने अपना किफायती स्मार्टफ़ोन रेडमी 6A भी लॉन्च किया है। कीमत की बात करें तो रेडमी 6 के 3 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज वाला फ़ोन 799 चीनी युआन यानी करीब 8,500 रुपए में उपलब्ध है, जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के लिए यूजर को 999 चीनी युआन (करीब 10,500 रु.) चुकाने होंगे। इसके अलावा कंपनी ने रेडमी 6A की कीमत 599 चीनी युआन रखी है, जो भारतीय मुद्रा में 6,000 रुपए के आसपास है।

क्या ख़ास है रेडमी 6 में
रेडमी6 में 1440 x 720 पिक्सल वाला 5.45 इंच HD+ डिस्प्ले है। स्मार्टफ़ोन में मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर है। इस अपग्रेड संस्करण में रेडमी 5 से बेहतर कैमरा है। इसमें रियर पर 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि यह फ़ोन सेल्फी के शौक़ीन लोगों को ख़ासतौर पर पसंद आएगा, क्योंकि रेडमी 6 में ज्यादा बेहतर फीचर्स वाला कैमरा दिया गया है। फोन में पोर्ट्रेट सेल्फी मोड के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इस फ़ोन में फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर की तरह भी काम करता है।

रेडमी 6A में क्या है ख़ास
रेडमी 6A में 5.45 इंच डिस्प्ले है। यदि कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल रियर व 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफ़ोन में मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर है। कंपनी ने इसे सिर्फ 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरियंट में पेश किया है। इसमें 3000MH की बैटरी दी गई है