‘शिल्पा मित्तल’ बनी मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2019, रश्मि काटकर बनी मिस इंडिया यूनिवर्स

पुणे : समाचार ऑनलाइन – ‘मिस एंड मिसेज यूनिवर्स इंडिया’ प्रतियोगिता हाल ही में पुणे में संप्पन हुई। इस प्रतियोगिता के लिए पूरे भारतवर्ष से कई प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया था। लेकिन, उनमें से चुनिंदा मॉडल्स फाइनल में पहुंचे। इसका चयन मॉडल्स की शारीरिक रचना, व्यक्तित्व, आत्मविश्वास, प्रभाव और  परिक्षकों से मिले अंकों के आधार पर हुआ।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गयी जानकारी –
इस प्रतियोगीता में शिल्पा मित्तल को ‘मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2019’ और रश्मि काटकर को ‘मिस इंडिया यूनिवर्स 2019’ का ताज पहनाया गया साथ ही स्वाति सराफ ‘मिसेज इंडिया यूनिवर्स क्लासिक 2019’ की विजेता बनी। यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गयी। इस दौरान सभी विजेता मौजूद थे।

रश्मि काटकर (मिस इंडिया यूनिवर्स 2019) ने कहा –
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रश्मि काटकर (मिस इंडिया यूनिवर्स 2019) ने कहा कि ‘मैं पूरी तरह रोमांचित हूं कि यह सपना सच हो गया है और यह मेरे माता-पिता, दोस्तों और शुभचिंतकों के समर्थन के बिना संभव नहीं था’ मुझे इस मंच तक पहुंचाने के लिए आयोजकों एवं प्रतियोगीता की आभारी हूं।

अग्रदूत जैजमॉट्स वर्ल्ड द्वारा किया गया था आयोजित –  
बता दें कि यह प्रतियोगिता अग्रदूत जैजमॉट्स वर्ल्ड द्वारा आयोजित किया गया था। अग्रदूत जैजमॉट्स वर्ल्ड पिछले 28 वर्षों से पुणे में इस तरह के इवेंट्स को आयोजित कर रहे  है।