नाशिक में शिवसेना और शिक्षक लोकशाही समर्थक आपस में भिड़े

नाशिक : नाशिक शिक्षक मतदारसंघ के लिए मतदान के दौरान शिवसेना और शिक्षक लोकशाही आघाडी समर्थक आपस में भीड़ गए। सोशल मीडिया पर पोस्ट व्हायरल करने को लेकर यह मारपीट होने की जानकारी सामने आयी हैं। नाशिक के बीडी भालेकर मतदान केंद्र के बाहर दो गुटों में झड़प हो गयी। शिवसेना उम्मीदवार दराडे के समर्थक और शिक्षक लोकशाही के उम्मीदवार संदीप बेडसे के समर्थक एक दूसरे के साथ भिड़े। घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। खुद पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंगल ने मतदान केंद्र की देख रेख अपने ऊपर ली।

इस चुनाव के लिए जिला में कुल 12 हजार 56 मतदार हैं। जिसमे 9 हजार 363 पुरुष मतदार और 2 हजार 693 महिला मतदार हैं। जिला के सर्वाधिक 2 हजार 380 मतदार जलगांव तालुका में हैं। जिसके बाद भुसावल तालुका में 1 हजार 364, अमलनेर तालुका में 1 हजार 33 और चालीसगांव तालुका में 992 मतदार हैं।