शिवसेना ने लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का पद मांगा

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – एनडीए के सहयोगी दल शिवसेना ने लोकसभा में डिप्टी स्पीकर के पद दिए जाने की मांग की है। गुरुवार को पार्टी नेता संजय राउत ने कहा कि यह हमारा हक है और यह पद शिवसेना को मिलना चाहिए। नई सरकार बनने के बाद संसद का बजट सत्र 17 जून से शुरू होगा। स्पीकर का चुनाव 19 जून को होगा। 20 जून को राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा।  इसके बाद 5 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। पिछले दिनों हुई कैबिनेट बैठक में 17 जून से 26 जुलाई तक संसद का बजट सत्र बुलाने का फैसला लिया गया था।

संसद का सदन शुरू होना बाकी है और लोकसभा में स्पीकर, डिप्टी स्पीकर के लिए चुनाव भी अभी बाकी है। ऐसे में दूसरे और तीसरे नंबर की पार्टियां अभी से ही अपना हक जता रही हैं। मोदी सरकार की साथी शिवसेना ने भी इस पद पर दावा ठोका है, उनकी मांग है कि ये पद उनका हक है और उन्हें ही मिलना चाहिए।

राउत ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में तेजी लाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अब राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू करना चाहिए। अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो देश हम पर भरोसा करना बंद कर देगा। अब भाजपा के 303 और शिवसेना के 18 सांसद हैं। लोकसभा में एनडीए के कुल 350 सांसद हैं। अब मंदिर निर्माण से जरूरी कोई काम नहीं।

शिवसेना का ये बयान उस वक्त आया है जब इस पद को लेकर चर्चा चल रही है कि इस बार ये मौका बीजेडी या फिर वाईएसआर कांग्रेस जैसी पार्टियों को भी मिल सकता है। इससे पहले एनडीए में भाजपा के साथी दल मंत्रिपरिषद में हिस्से को लेकर नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। इसी कारण जेडीयू तो सरकार में शामिल ही नहीं हुई है।

डिप्टी स्पीकर पर किसका हक?
वहीं अगर डिप्टी स्पीकर के पद के चुनाव की बात करें, तो अभी तक इस पर कोई चर्चा सामने नहीं आई है। बता दें कि अक्सर डिप्टी स्पीकर को विपक्ष की पार्टियों में से ही चुना जाता है, जिसमें विपक्षी पार्टियां आपसी सहमति से इस पद को चुनती हैं।