मावल में शिवसेना का पाला हुआ मजबूत

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव की घमासान के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है। राष्ट्रवादी व कांग्रेस के महागठबंधन में शामिल शेकापा (शेतकरी कामगार संगठन) के तीन नगरसेवकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है। इस प्रवेश से जहां मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र से शिवसेना- भाजपा महायुति के प्रत्याशी सांसद श्रीरंग बारने के खेमे में जोश भर गया है। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रत्याशी पार्थ पवार के लिए चिंता की बात मानी जा रही है। क्योंकि शेकापा ने राष्ट्रवादी को न केवल समर्थन दिया है बल्कि पार्थ की उम्मीदवारी में भी अहम भूमिका निभाई है।
पनवेल मनपा में शेकापा के नगरसेवक के.के. म्हात्रे, शिला भगत, हेमलता रवि गोवारी और रवि गोवारी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिती में भाजपा का दामन थामा है। पनवेल मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र में शामिल 6 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। मावल में पुणे जिले के पिंपरी, चिंचवड, मावल और खंडाला घाट के नीचे पनवेल, उरण और कर्जत विधानसभा क्षेत्रों का समावेश है। घाट के नीचे शेकापा की ताकत है, जो इस चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस के महागठबंधन में शामिल हैं। शेकापा वही पार्टी है जिसने राष्ट्रवादी से पार्थ पवार को भारी लीड से जिताने का भरोसा दिलाकर उन्हें टिकट हासिल होने में अहम भूमिका निभाई है।
राष्ट्रवादी के हाईकमान शरद पवार के पोते और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पुत्र पार्थ के मैदान में।रहने से राष्ट्रवादी कांग्रेस के लिए मावल की सीट के लिए प्रतिष्ठा दांव लर लगी है। राष्ट्रवादी ने पिंपरी चिंचवड पर 15 साल तक राज किया है। अब भले ही यहां भाजपा की सत्ता हो मगर राष्ट्रवादी की ताकत कम नहीं है। पार्टी की इस ताकत के अलावा घाट के नीचे तीन विधानसभा क्षेत्र जहां शेकापा की ताकत का गणित लगाकर राष्ट्रवादी मावल की सीट जीतने की तैयारी में है। मगर मावल जीतना इतना आसान नहीं जान पड़ रहा। क्योंकि पिंपरी चिंचवड और मावल में राष्ट्रवादी को शिवसेना-भाजपा की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है और घाट के नीचे वाले विधानसभा क्षेत्रों में वर्चस्व रखनेवाली शेकापा में लगातार लीकेज शुरू है। शेकापा के नेता व कार्यकर्ता लगातार शिवसेना और भाजपा में शामिल हो रहे हैं। अब तो तीन नगरसेवक भी भाजपा में दाखिल हो गए हैं। भले ही चुनाव अभी दूर हैं मगर फिलहाल शिवसेना प्रत्याशी का पाला मजबूत नजर आ रहा है।