Team India को झटका, शिखर धवन वेस्‍टइंडीज सीरीज से बाहर, ‘इस’ खिलाड़ी को मिलेगा मौका

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बेहतरीन लय में दिख रही है। कोई भी प्रारूप हो, टीम इंडिया जमकर अपना दम दिखा रही है। बांग्लादेश को रौंदने के बाद अब बारी है घरेलू जमीन पर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवर क्रिकेट की सीरीज खेलने की। बीसीसीआई की चयन समिति ने कुछ दिन पहले जब वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया। इससे जुड़ी अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

image.png

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। 6 दिसंबर को भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच हैदराबाद में पहला मुकाबला खेला जाएगा। माना जा रहा है कि संजू सैमसन को उनकी जगह शामिल किया जा सकता है। धवन को सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में महाराष्‍ट्र के खिलाफ सुपर लीग मैच में घुटने पर चोट लग गई थी। उनके घुटने पर टांके आए थे। संजू सैमसन को वेस्‍टइंडीज सीरीज के लिए नहीं चुना गया था।  उन्‍हें बांग्‍लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भी नहीं चुना गया था, लेकिन एक भी मैच में नहीं खिलाया गया। धवन की चोट के बाद चयनसमिति के अध्‍यक्ष एमएसके प्रसाद ने सोमवार को सूरत में नेशनल क्रिकेट एकेडमी के फिजियो आशीष कौशिक से बात की थी।

image.png

जानकारी के अनुसार कौशिक ने धवन के समय पर फिट न होने की जानकारी दी। धवन इस समय बुरी फॉर्म से भी गुजर रहे हैं। बांग्‍लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में भी यह बल्‍लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे थे। महाराष्‍ट्र के खिलाफ वे 24 गेंद खेलकर 22 रन बना सके थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई की चयन समिति वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए संजू सैमसन को वापस टी20 टीम में शामिल करने वाली है। हालांकि अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है और ये भी नहीं पता है कि आखिर उनको टी20 टीम में किसी चोटिल खिलाड़ी की जगह शामिल किया जाएगा या फिर अतिरिक्त खिलाड़ी की रूप में टीम में जगह दी जाएगी। इसके अलावा शीर्ष एकादश में भी उन्हें जगह मिल पाएगी या नहीं, इस पर भी संदेह रहेगा।