श्री मारवाडी राजस्थान विद्यालय में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

लातूर | समाचार ऑनलाइन 

लातूर के श्री मारवाडी राजस्थान विद्यालय में 72 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सत्यनारायणजी कर्वा के हाथों ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी और स्काउट परेड से हुई। इसके बाद सत्यनारायणजी कर्वा ने अपने भाषण में छात्रों को देशभक्ति का संदेश दिया। स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति दी गई।

 

 

 

[amazon_link asins=’B075X5PCX2,B01N065GWE’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’0f33f48f-a06e-11e8-bd55-1dc0d9f05994′]

इस मौके पर स्कूल में निर्मित ई-लर्निंग क्लासरूम, अंग्रेजी लैब और क्रिएटिव कॉर्नर का उद्घाटन भी किया गया। साथ ही छात्रों के परिजनों को  ई-लर्निंग क्लासरूम का महत्व समझाया गया।  गौरतलब है कि श्री मारवाडीराजस्थान विद्यालय अपनी उच्च गुणवत्ता शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है।