Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune | मयूरपंख रथ’ से निकलेगी ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट’ के बाप्पा का विसर्जन जुलूस; शाम 7 बजे होगी जुलूस की शुरुआत होगी.

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune | ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट’ के बाप्पा का विसर्जन जुलूस कल (गुरुवार) की शाम 7 बजे निकलेगी. इसके लिए इस बार आकर्षक ‘मयूरपंख रथ’ तैयार किया गया है. आकर्षक तरीके से सजाए गए इस रथ पर गणपति बाप्पा विराजमान होंगे. ट्रस्ट के ट्रस्टी और उत्सव प्रमुख पुनीत बालन ने इस बारे में जानकारी दी.(Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune)

गणेशोत्सव के दस दिन का उत्सव उत्साह से संपन्न होने के बाद कल विसर्जन जुलूस निकलेगी. हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के जुलूस को लेकर जानकारी देते हुए उत्सव प्रमुख पुनीत बालन ने कहा कि, ‘‘ हर वर्ष की तरह इस बार भी बाप्पा की उत्साहपूर्ण और शानदार विसर्जन जुलूस निकलेगी. दिनभर मान के गणपति का विसर्जन होने के बाद शाम 7 बजे श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट के बाप्पा के जुलूस की शुरुआत होगी.(Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune)

इस जुलूस के लिए आकर्षक तरीके से मयूरपंख रथ को सजाया गया है. इस रथ के सामने पारंपरिक तरीके से ढोल-ताशा पथक जोरदार वादन करेंगे. इस पथक में समर्थ पथक, रमणबाग पथक, श्रीराम पथक ये तीन पथक शामिल है. इसके साथ ही रथ के सामने पारंपरिक मर्दानी खेल भी दुनियाभर के गणेश भक्त और पुणेकर देख पाएंगे.

‘‘ पुणे के बाप्पा का विसर्जन जुलूस सभी गणेश भक्तो का प्रमुख आकर्षण होता है. इसलिए जुलूस की झांकियां आकर्षक और शानदार कैसे हो, इसका सभी गणेश मंडलों का प्रयास रहता है. हमारा भी यही प्रयास है. अधिक से अधिक गणेश भक्त इस विसर्जन जुलूस में शामिल होकर आनंद उठाए और बाप्पा को भक्तिभाव से विदाई दे.’’

पुनीत बालन (ट्रस्टी व उत्सव प्रमुख, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट)