Shripad Chindam | शिवराय का अपमान करने वाले छिंदम के खिलाफ अब जाति सूचक गाली देने का केस दर्ज

अहमदनगर (Ahmednagar News), 16 जुलाई : (Shripad Chindam) कुछ वर्ष पहले छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) को लेकर अपशब्द का इस्तेमाल करके विवादों में फंसे पूर्व उपमहापौर श्रीपाद छिंदम (Shripad Chindam) और उनके भाई श्रीकांत छिंदम (Shrikant Chindam) के खिलाफ अब एक टपरीचालक को जाति  सूचक गाली देने का केस दर्ज किया गया है।  यह टपरी जेसीबी दवारा उठाकर उस जगह को खाली कराने का आरोप उनपर लगा है।

शिवराय को लेकर अपशब्द का इस्तेमाल करके विवादों में दोनों भाई फंस गए थे। तब भाजपा (BJP) ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था।  इस मामले में उनकी गिरफ़्तारी (Arrest) भी हुई थी।  उनका नगरसेवक पद चला गया था।  वह दूसरी बार चुनकर आये फिर भी उनका पद रद्द कर दिया गया।  उनके मामले में अभी अंतिम फैसला आना बांकी है।

अब उन पर और उनके भाई पर और तीस  से चालीस लोगों के खिलाफ दिल्लीगेट (Delhi Gate) में एक टपरी चालक की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।  दिल्लीगेट में जूस की दुकान चलाने वाले भागीरथ भानुदास बोडखे (Bhagirath Bhanudas Bodkhe) (उम्र 52, नि – नालेगांव) ने शिकायत दर्ज कराई है।  इस शिकायत के आधार पर श्रीपाद छिंदम (Shripad Chindam)और उनके भाई श्रीकांत छिंदम (Shrikant Chindam) महेश सब्बन (Mahesh Sabban), राजेंद्र जामदाडे (Rajendra Jamdade) (सभी नि – तोपखाना ) और अन्य 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता की माने तो  9 जुलाई की दोपहर ये सभी आरोपी दिल्लीगेट में आये. भागीरथ बोडखे अपने जूस सेंटर में काम कर रहे थे।  श्रीपाद छिंदम और उनके भाई श्रीकांत छिंदम के साथ जमा भीड़ अपने साथ जेसीबी और क्रेन लेकर आई थी।   इस दौरान बोडखे के साथ गाली-गलौज की गई।  जूस सेंटर का सामान फेंक दिया गया।  बोडखे ने अपने बेटे प्रतीक और पत्नी कविता को वहां बुलाया।

 

इस दौरान श्रीपाद ने कहा कि यह जमीन मैंने ली है इसलिए इसे मेरे कब्जे में दे दो।  इसके बाद जूस सेंटर का सामान फेंकने लगे।  धमकी दी और जाति सूचक गाली भी दी गई।  अन्य लोगों ने बोडखे के परिवार के साथ गाली गलौज की।  आरोपियों ने गल्ले से 30 हज़ार रुपए भी निकाल लिए।

 

आरोपियों ने बोडखे के टपरी को जेसीबी की  मदद से तोड़कर किनारे कर दिया व वहां नया 12 पत्रा का टपरी बनवाया है।  तोपखाना पुलिस (Topkhana Police) ने दोनों भाइयों और जमी भीड़ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

 

 

Dilip Walse Patil | संजय राठोड़ को पुलिस दवारा क्लीनचीट देने का संबंध नहीं – दिलीप वलसे पाटिल का बड़ा बयान

Lonavala Tourist Places | लोनावला पर्यटन स्थल में धारा 144 लागू, एक किलोमीटर तक वाहनों पर रोक

Jalgaon News | महाराष्ट्र के जलगांव जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत