सिद्धू पाकिस्तानी एजेंट बन गए हैं, राहुल गांधी दें जवाब: हरसिमरत कौर

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले लगने के बाद पंजाब सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। विपक्षपार्टियां लगातार उन पर हमला बोल रही हैं। मालूम हो कि सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान गए थे। एनडीए सरकार की मंत्री हरसिमरत कौर ने सिद्धू की यात्रा पर सवाल उठाते हुए उन्हें पाकिस्तान का एजेंट करार दे डाला है। साथ ही उनका कह भी कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस मसले पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।

हरसिमरत ने आज आरोप लगाया कि जनरल बाजवा से गले मिलने के बाद सिद्धू पाकिस्तान के एजेंट बन गए हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे लोगों को मारने वाले जनरल से सिद्धू गले मिल रहे थे। सिद्धू पाकिस्तान में तीन दिनों तक उनके साथ रहे। यहां तक कि एक आतंकवादी के साथ उनकी तस्वीर भी सामने आई है। सिद्धू वहां जाने के बाद पाकिस्तान के एजेंट बन गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।’

करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को किया था। इस कार्यक्रम में भारत सरकार की मंत्री हरदीप सिंह पुरी, हरसिमरत कौर बादल और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू शामिल हुए। इस मौके पर सिद्धू ने इमरान खान की प्रशंसा की। वहां पहुंचने पर सिद्धू ने कहा कि यह कॉरिडोरव्यापारिक संबंधों को खोलने के साथ-साथ शांति, समृद्धि लाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तानी जनरल के साथ अपनी मुलाकात के सियासी फायदे भी गिनाये। सिद्धू अपने तीन दिवसीय दौरे के बाद आज ही स्वदेश लौटे हैं। खालिस्तान समर्थक आतंकवादी गोपाल चावला के साथ अपनी तस्वीर के बारे मीडिया ने जब सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह चावला को नहीं जानते। कांग्रेस नेता ने कहा कि वह दोनों देशों के रिश्ते बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।