भाजपा नगरसेवक बालासाहेब ओव्हाल पर कार्रवाई के संकेत

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  गुजरात विधानसभा के बडगाम क्षेत्र से विधायक रहे जिग्नेश मेवानी की मौजूदगी में कार्यक्रम के आयोजन से विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकना भाजपा नगरसेवक बालासाहेब ओव्हाल के लिए महंगा साबित होने के आसार नजर आ रहे हैं। पिंपरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी में रहे ओव्हाल के खिलाफ कार्रवाई करने के संकेत मिले हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता सांसद गिरीश बापट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय नेताओं को नगरसेवक ओव्हाल के खिलाफ सख्त कदम उठाने के आदेश दिए हैं।
विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पिंपरी चिंचवड़ शहर में पधारे सांसद गिरीश बापट का संवाददाताओं ने नगरसेवक ओव्हाल द्वारा भाजपा के सिरदर्द साबित गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी की प्रमुख मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम की ओर ध्यानाकर्षित किया। इस पर बापट ने नगरसेवक बालासाहेब ओव्हाल के खिलाफ कार्रवाई करने के संकेत दिए। वहीं कोर कमिटी की बैठक में उन्होंने स्थानीय नेताओं व पदाधिकारियों को ओव्हाल के खिलाफ सख्त कदम उठाने के आदेश दिए जाने की खबर है। ज्ञात हो कि पिंपरी विधानसभा से चुनाव लड़ने हेतु प्रबल इच्छुक रहे नगरसेवक ओव्हाल ने पिंपरी चौक में गत सप्ताह बुधवार को भारतीय संविधान जनजागरण अभियान नामक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसमें विधायक जिग्नेश मेवानी समेत कई दिग्गज नेताओं नेताओं की मौजूदगी रही।
ऐन विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर इस तरह की अनुशासनहीनता पार्टी कदापि बर्दाश्त नहीं कर सकती, ऐसा सांसद गिरीश बापट ने कोर कमिटी की बैठक में स्पष्ट किया है। अब ओव्हाल के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है? यह देखना दिलचस्प होगा। वहीं बीते दिन अपने वार्ड में पानी की किल्लत की ओर ध्यानाकर्षित करने के लिए भाजपा नगरसेवक तुषार कामठे द्वारा मनपा मुख्यालय के सामने अनशन किया गया। हालांकि दोपहर में पालकमंत्री चन्द्रकांत पाटिल द्वारा आश्वस्त किये जाने के बाद उन्होंने अपना अनशन वापस ले लिया। मगर ऐन विधानसभा चुनाव के दौरान सत्तादल के नगरसेवक द्वारा अनशन आंदोलन किए जाने से भाजपा विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है। इस बारे में पूछने पर सांसद बापट ने कहा कि, लोगों के मसलों पर आंदोलन जैसी भूमिका अपनाने में कुछ गलत या अनुचित नहीं है।