स्मार्ट सिटी परियोजना से भरी मनपा की झोली

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन

केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल पिंपरी चिंचवड़ मनपा को अनुदान के तौर पर केंद्र सरकार से 32 करोड़ और राज्य सरकार से 16 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। इस योजना के तहत जारी परियोजनाओं के लिए 57 करोड़ रुपए के अनुदान की दूसरी किश्त के साथ अब तक कुल 84 करोड़ रुपए अनुदान के तौर पर मिले हैं। इसकी जानकारी मनपा के मुख्य सूचना व तकनीकी अधिकारी नीलकंठ पोमन ने दी।

मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना के तौर पर पहचाने जाने वाली स्मार्ट सिटी योजना में काफी मशक्कत के बाद तीसरे चरण में पिंपरी चिंचवड़ शहर को शामिल किया जा सका है। अब इस योजना के तहत विविध परियोजनाओं के लिए केंद्र पांच सालों में 500 करोड़ और राज्य सरकार से 250 करोड़ रुपए अनुदान मिलना तय है। केंद्र सरकार ने सन 2017-18 वित्त वर्ष के लिए 16 करोड़ रुपए दिए थे। अब जारी वित्त वर्ष के लिए अनुदान की दूसरी किश्त के तौर पर केंद्र सरकार से 32 करोड़ और राज्य सरकार से 16 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं।