पिंपरी चिंचवड़ में स्वाइन फ्लू के ‘अब तक 154’ मरीज

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
पिंपरी चिंचवड़ में पहले से कहर बरपा रहे स्वाइन फ्लू का आतंक कहीं कम होने का नाम नहीं ले रहा। गणेशोत्सव में तो इसका संक्रमण और बढ़ गया है। इस माहौल में स्वाइन फ्लू से संक्रमित लोगों से दुरी बनाये रखना बेहद जरुरी है। क्योंकि संक्रमित लोगों से संपर्क में आनेवालों को भी इसके संक्रमण का खतरा बना रहता है। पिंपरी चिंचवड़ में बुधवार को भी स्वाइन फ्लू के पांच मरीज मिले हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। शहर में इस बीमारी के अब तक 154 मरीज मिले हैं, इसकी चपेट में आकर अब तक 20 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e63928fe-bc19-11e8-b6ee-2526413d2452′]

पुणे : बिजनेस पार्टनर को धमकाने के लिए रखी थी पिस्तौल

पिंपरी चिंचवड़ मनपा के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, आज दिनभर में 6473 मरीजों की जांच की गई। इनमें से फ्लू के पाए गए 1412 में से 219 मरीजों में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाने से उन्हें टैमीफ्लू की खुराक दी गई। इनमें से 20 मरीजों की लार के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। आज नए से पांच मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। उनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल शहर के अलग अलग अस्पतालों में 15 संदिग्ध मरीजों समेत 40 मरीजों का इलाज जारी है, इसमें से 11 मरीजों की हालत नाजुक रहने से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।

 [amazon_link asins=’B07CQTZ9F1,B078M51TJ8′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f62934f3-bc19-11e8-bc8b-95b11a5a9830′]