पकौड़े नहीं मिलने पर बेटे ने कि खुदकुशी, फिर माँ ने भी दे दी जान 

चंडीगढ़। समाचार ऑनलाइन
पल भर का गुस्सा इंसान से क्या नहीं करवा देता। हरियाणा के अंबाला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जहां महज पकौड़े खाने नहीं मिलने पर एक 10 वीं के छात्र ने गुस्से में आकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद परेशान मां ने भी सल्फास खाकर अपनी जान दे दी।  देखते ही देखते पूरा परिवार तबाह हो गया और अब केवल पिता बचा हुआ है।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’91bb8400-cafa-11e8-8f3c-21d55bdb0e42′]
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना अंबाला के शाहजादपुर-बपौली रोड में घटी।  शनिवार शाम छह बजे के आसपास सचिन ने अपनी मां से पकौड़े बनाने के लिए कहा, लेकिन मां ने मना कर दिया। बताया जा रहा है कि सचिन ने कई बार पकौड़े बनाने की जिद की और यह भी कहा कि अगर मां पकौड़े बना देगी तो वो खुद से बर्तन भी साफ कर देगा। इस दौरान उसकी नानी भी घर पर ही थीं। हालांकि मां नहीं मानी और सचिन गुस्सा हो गया।
 [amazon_link asins=’B0756YZHV5,B0756Z43QS’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a3bdf4e6-cafa-11e8-91ff-b537d71d0f10′]
इधर, माँ अनीता ने चाय बनाई और कुछ काम से बाहर चली गई जबकि सचिन अपने पालतू डॉग को टहलाने ले गया। कुछ देर बाद सचिन वापस आया और कमरे के अंदर जाकर दरवाजा बंद किया और फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। कुछ वक्त बाद जब मां-नानी वापस आए तो उन्होंने घर का दरवाजा अंदर से बंद देखा। काफी आवाजें देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो एक पड़ोसी दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा। कमरे में उन्होंने सचिन का शव फंदे पर लटका देखा और तुरंत नीचे उतारा। परिजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
[amazon_link asins=’B07D8RP4KY,B07DC874PB’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ba3832d6-cafa-11e8-bf41-f735f76cca70′]
घटना के बाद घर पर मां का रो-रोकर बुरा हाल था। इस बीच मां अनीता ने अनाज की टंकी में रखी सल्फास की गोलियां खा लीं। जब परिजन सचिन का शव लेकर घर पहुंचे तो देखा अनीता तड़प रही थी। वो फिर अनीता को लेकर वापस अस्पताल पहुंचे। लेकिन इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से पुरे परिसर में दुख का माहौल बना हुआ है।