FIFA वर्ल्डकप: सबसे बड़ा उलटफेर, डिफेंडिंग चैंपियन जर्मनी आउट

रूस में चल रहे फीफा वर्ल्डकप में बड़े उलटफेर के तहत पिछली बार का चैंपियन जर्मनी विश्वकप से बाहर हो गया है। साउथ कोरिया ने जर्मनी को 2-0 से हराकर सबको चौंका दिया है। ग्रुप एफ के मुकाबले में साउथ कोरिया की ओर से किम योंग ग्वोन और सन हियुंग मिन ने 1-1 गोल दागकर डिफेंडिंग चैंपियन को वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं, इसी ग्रुप के दूसरे मुकाबले में मैक्सिको को 3-0 से हराकर स्वीडन ने प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।

वर्ल्ड कप इतिहास में ये जर्मनी का सबसे खराब प्रदर्शन है। जर्मनी की टीम पहली बार वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से बाहर हुई है। हालांकि जर्मनी यूरोप की चौथी टीम है जो पिछला वर्ल्ड कप जीतने के बाद अगले वर्ल्ड कप में पहले ही दौर से बाहर हो गई।

दोहराया इतिहास
1998 में फ्रांस ने वर्ल्ड कप जीता था, मगर 2002 में वो पहले ही दौर से बाहर हो गया। इसके बाद 2006 में इटली चैंपियन बना और 2010 में पहले ही दौर में हार गया। इसी तरह, स्पेन ने 2010 में वर्ल्ड कप खिताब जीता और 2014 में उसका सफर ग्रुप स्टेज में ही थम गया। अब जर्मनी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। अपना पहला मैच मैक्सिको से हारने के बाद जर्मनी साउथ कोरिया से भी हार गया, इतने बड़े उलटफेर की उम्मीद किसी ने नहीं की होगी।