गणेशोत्सव के लिए चलेगी स्पेशल लोकल ट्रेन 

मुंबई। समाचार ऑनलाइन
गणेशोत्सव के मौके पर मुंबई में लोगों का जमावड़ा बढ़ जाता है।  इस भीड़ से निजात पाने के लिए मध्य रेलवे ने हार्बर मार्ग पर बुधवार से विसर्जन तक छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस-पनवेल मार्ग पर चार विशेष लोकल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।  अनंत चतुर्थी के रात पश्चिम रेलवे ने 8 लोकल ट्रेनों की संख्या में बढ़ोत्तरी की है।  जिसके बाद अब मध्य रेलवे और हार्बर मार्ग पर कुल 8 विशेष ट्रेन चलायी जाएगी।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3508834d-bcdb-11e8-94c1-9d7fab511bbe’]
अनंत चतुर्थी के अवसर पर रविवार और सोमवार रात को सीएसएमटी से पहला स्पेशल लोकल देर रात 1:30 बजे खुलेगी। जो रात 2:50 बजे पनवेल पहुंचेगी।  इसके साथ ही विशेष लोकल पनवेल से 1:40 बजे सीएसएमटी की ओर रवाना होगी।
हार्बर रेलवे (मार्ग और समय )
  • सीएसएमटी से पनवेल – 1: 30 और 2 : 45 बजे
  • पनवेल से सीएसएमटी –  1: 00 और 1 : 40 बजे
 मध्य रेलवे ( मार्ग और समय )
  • सीएसएमटी से कल्याण – 1:30 और 2:30 बजे
  • कल्याण से सीएसएमटी – 1: 00 बजे
  • ठाणे से सीएसएमटी -2:00 बजे

3 दिन तक चलेगी कभी नहीं भूल पाने वाली ईशा अंबानी  की सगाई