बॉल टैंपरिंग मामले में श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंदीमल दोषी

दुबई। समाचार एजेंसी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका टेस्ट टीम के कप्तान दिनेश चंदीमल को बॉल टैंपरिंग (गेंद से छेड़छाड़) का दोषी पाया है। आईसीसी ने उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया है। अब वो वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस में होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। ये मैच 23 जून से शुरू हो रहा है। उन्हें जुर्माने के तौर पर 100 फीसदी मैच फीस देनी होगी। चंदीमल पर आरोप था कि उन्होंने अपनी जेब में रखे स्वीटनर से बॉल टेम्परिंग की थी।

आईसीसी मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ ने कहा, घटना की फुटेज को देखने के बाद यह साफ है कि दिनेश ने गेंद पर कुछ कृत्रिम चीज लगाई थी। उनके मुंह में कुछ था जिसे निकालकर उन्होंने गेंद पर लगाया था। ऐसा करना आईसीसी की आचार संहिता के खिलाफ है। वहीं, इस सुनवाई के दौरान दिनेश ने माना कि उन्होंने मुंह में कुछ डाला था, लेकिन वह क्या था यह याद नहीं।

टीवी अंपायर ने उठाया मामला

श्रीलंका-वेस्टइंडीज टेस्ट के तीसरे दिन ऑन फील्ड अंपायर अलीम डार, इयान गुल्ड और टीवी अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो ने गेंद चमकाने के श्रीलंकाई कप्तान के तरीके पर चिंता जताई। ब्रॉडकास्टर्स से फुटेज मांगे ताकि मामले की तह तक जाया जा सके। अंपायारों ने अगले दिन सुबह फुटेज देखे। इसमें नजर आया कि श्रीलंकाई कप्तान ने अपनी बाईं जेब से स्वीटनर निकाला, उसे मुंह में रखा और बाद में मुंह से उसे गेंद पर लगा दिया। फिर गेंद श्रीलंकाई गेंदबाज लहीरू कुमारा को दे दी।

वेस्टइंडीज टीम को मिले थे पांच रन
अंपायरों ने कहा था कि चंदीमल ने बॉल की स्थिति बदलने के लिए ऐसा किया। उन पर आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाया गया। अंपायर अलीम डार और इयान गुल्ड ने बॉल बदल दी और वेस्ट इंडीज को पांच पेनाल्टी रन अवॉर्ड कर दिए। इससे नाराज श्रीलंकाई खिलाड़ी शनिवार को मैदान पर उतरने को राजी नहीं हुए। वे मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ से बात करते रहे। टीम मैनेजमेंट ने कोलंबो में श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड से भी फोन पर बात की। दो घंटे बाद सभी खिलाड़ी मैदान पर आए।