एसटी बस ने ट्रेलर को मारी टक्‍कर : तीन गंभीर जख्मी

कामशेत l समाचार ऑनलाइन – कामशेत घाटी में राज्य परिवहन महामंडल (एसटी) बस ने एक ट्रेलर को जोरदार टक्‍कर मार दी। टक्‍कर इतनी जबरदस्त थी कि एसटी बस और ट्रेलर दोनों को भारी नुकसान हुआ है। सड़क हादसे में बस में सवार तीन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए जबकि अन्य बस यात्रियों व ट्रेलर ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं।

कामशेत के ट्रैफिक  पुलिसकर्मी हनुमंत माने से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह साढ़े 9 बजे पुराने मुंबई-पुणे हाई-वे पर कामशेत गांव के पास स्थित घाटी में यह घटना घटी। गंभीर रूप से जख्मियों के नाम श्रवनसिंह अभयसिंह सिसोदिया  (उम्र 36 वर्ष, नि.कामोठे, नवी मुंबई), सखुबाई जयराम वायकर (उम्र 71 वर्ष, नि।गुंजालवाड़ी, तहसील-जुन्नर) व दानिश सकील रेहमनी (नि.आजाद नगर, रेलवे स्टेशन, ओल्ड पनवेल) हैैंं।

मिली जानकारी के अनुसार एसटी बस (एमएच 14बीटी 1893) कुर्ला से पिंपलगांव रोठा मार्ग से जा रहीथी। बस ड्राइवर का बस से नियंत्रण छूट गया. बस ने आगे जा रहे ट्रेलर (एमएच 43 यू 8524) को जोरदार टक्‍कर मार दी। घटना में बस और ट्रेलर का भारी नुकसान हुआ है. बस में सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं और अन्य यात्रियों के साथ ट्रेलर ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं।

घटना के बाद हाई-वे पर कुछ समय के लिए लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। कामशेत के ट्रैफिक पुलिसकर्मी हनुमंत माने सहित संतोष घोलप, गणेश गव्हाणे, समीर शेख, चितन बोंबले, सतीश ओव्हाल, नीतेश चव्हाण व आईआरबी के कर्मचारियों द्वारा डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया और मार्ग को सुचारु किया गया।