रेलगाडियों पर पथराव करनेवालों पर अब होगी कड़ी कारवाई

पुणे समाचार

पुणे मंडल ने आकुर्डी-देहूरोड-घोरवाडी सेक्शन में हाल ही में कुछ ट्रेनों में पथराव करने की घटी थी, जो काफी गंभीर है। इस बात की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा सभी स्तरों पर निगरानी रखी जाएगी। कुछ शरारती तत्वों द्वारा गाड़ियों पर पथराव किया जाता है, जिसमें सवार यात्रियों को चोट लगने का खतरा होता है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुणे रेल मंडल द्वारा समपार फाटकों, गांवों, चौपालों तथा स्कूलों में जनजागृति अभियान नियमित रुप से चलाया जा रहा है। जिसके तहत नुक्कड नाटक, पैम्पलेट्स, पोस्टर, बैनर द्वारा लोगों में जनजागृति की जाएगी। साथ ही ऐसी घटनाओं से स्थानीय पुलिस को तुंरत अवगत कराया जाता है।

रेल प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति ऐसा दुस्साहस न करें, रेलगाड़ियों पर पत्थर फेंकने से उसमें बैठे यात्रियों को चोट लग जाती है, जिससे यात्री घायल हो सकते हैं और जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है।  रेल प्रशासन ने लोगों के अपील की है कि पथराव करनेवाले लोगों की जानकारी रेल प्रशासन के साथ-साथ पुलिस को भी दें। पथराव करनेवाले लोगों को गिरफ्तार करके उनपर कड़ी कारवाई की जाएगी, जिसके चलते ऐसे हादसों को रोकने में प्रशासन को आसानी होगी। पथराव करनेवाले लोगों को कानून के तहत एक साल तक की कैद तथा जुर्माना भी लगाया जा सकता है।