स्टेट बैंक को 4876 करोड़ रुपए का घाटा हुआ

मुंबई। समाचार ऑनलाइन
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को जून तिमाही में घाटे का सामना करना पड़ा है।आज यानी शुक्रवार को बैंक ने अपने तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं जिनके मुताबिक बैंक को जून तिमाही में 4876 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। जून तिमाही में एसबीआई को शुद्ध लाभ की जगह शुद्ध घाटा हुआ है लेकिन उसकी आय में भी हल्का इजाफा हुआ है, बैंक के मुताबिक जून तिमाही के दौरान कुल 65492.67 करोड़ रुपए की आय हुई है, पिछले साल 2017-18 के जून तिमाही में 62911.08 करोड़ रुपए की आय हुई थी।
आपको बता दें कि इससे पहले पिछले वित्त वर्ष के आखिरी तिमाही में भी बैंक को 7718.17 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। पिछले साल जून तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ  2005.53  करोड़ रुपए था।
 [amazon_link asins=’B075FY4RWK’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d6e20726-9c94-11e8-8696-6faff146d37a’]
जून तिमाही के लिए बैंक ने 19228.26 करोड़ रुपये की प्रविजनिंग की जो मार्च तिमाही के लिए 28096.07 करोड़ और एक वर्ष पहले की इसी तिमाही में 8929.48 करोड़ रुपये की थी। वहीं, नॉन-परफॉर्मिंग ऐसेट्स (एनपीए) घटकर कुल दिए कर्ज का 10.69 प्रतिशत पर आ गईं जो मार्च तिमाही में 10.91 प्रतिशत और पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में 9.97 प्रतिशत थीं। वहीं, नेट एनपीए की बात करें तो जून तिमाही में यह घटकर 5.29 प्रतिशत पर आ गया। जो मार्च तिमाही में 5.73 प्रतिशत जबकि पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में 5.97 प्रतिशत थी।