अवैध पोस्टर-बैनर लगाने वालों को करनी होगी जेब ढीली

पुणे | समाचार ऑनलाइन

पिंपरी चिंचवड़ में अवैध रूप से बैनर, पोस्टर आदि लगाने वालों की अब ख़ैर नहीं। महानगर पालिका ऐसे लोगों से जुर्माना वसूलेगी, ताकि शहर की सुंदरता खराब न हो। मौजूदा वक़्त में आलम ये है कि जहां नज़र घुमाओ, पोस्टर, बैनर लगे दिखाई दे जाते हैं। दीवारों से लेकर बिजली के खंभों और यहां तक कि महत्वपूर्ण साइनबोर्ड भी इससे अछूते नहीं है। ऐसे बैनर, पोस्टर शहर की खूबसूरती पर बदनुमा दाग की तरह हैं, यही वजह है कि अब महापालिका ने कार्रवाई का मन बना लिया है। अब यदि सार्वजनिक स्थल, सरकारी कार्यालयों, दीवारों, बिजली के खंभों आदि पर पोस्टर, बैनर चिपकाए गए, तो जुर्माना भरना पड़ेगा। इस संबंध में जल्द अभियान चलाया जायेगा।

[amazon_link asins=’B07D11MDBS’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’274ad0a9-9c93-11e8-bb37-9182b2d2f807′]

मनपा अधिकारियों के अनुसार, जिन स्थानों पर अवैध पोस्टर या बैनर आदि लगे हैं, वहां की फोटो खींचकर डेटा तैयार किया जायेगा। इसके बाद संबंधित लोगों को महापालिका की ओर से नोटिस भेजा जाएगा और उन्हें 750 रुपए प्रति वर्गमीटर के हिसाब से जुर्माना भरना होगा। स्थायी समिति से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इस कवायद से महापालिका को दो फायदे होंगे, एक तो शहर की खूबसूरती प्रभावित नहीं होगी और दूसरा जुर्माने के चलते उसकी आय में भी इजाफा होगा।