राज्य आरक्षित पुलिस दल की कैशलेश गैस सुविधा की हुई शुरुवात

पुणे | समाचार ऑनलाइन

राज्य आरक्षित पुलिस बल गट क्रमांक 1, पुणे में कम्प्युटर प्रशिक्षण केंद्र के विभिन्न पाठ्यक्रम व कैशलेश गैस सुविधा स्वाइप मशीन का उद्घाटन समारोह आज आयोजित किया गया था। गुट के समादेशक सुनील फुलारी (भा.पु.से) द्वारा कैशलेश गैस सुविधा स्वाइप मशीन का उद्घाटन किया गया। इस दौरान दिनेश होले, पेस कम्प्युटर केंद्र के संचालक व रेलवे सलाहकार समिती सदस्य, साथ ही समूह के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री कम्प्युटर साक्षरता अभियान अनुसार कम्प्युटर साक्षरता अभियान, महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद पुणे अभ्यासक्रम अंतर्गत पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व उनके परिवार के लिए कम्प्युटर मराठी व अंग्रेजी टाइपिंग ट्रेनिंग, पांचवी से दसवीं तक के स्कूल के विद्यार्थियों के लिए मुफ्त आईटीसी/आईटी पाठ्यक्रम की शुरुवात कम्प्युटर साक्षरता केंद्र में शुरू की गई है।

पुलिस गैस सुविधा योजना अंतर्गत 2000 ग्राहकों को गैस सिलेंडर की रकम स्वाइप कार्ड द्वारा व ऑनलाइन अदा करने की सुविधा समादेशक द्वारा कार्यान्वित की गई। यह योजना कार्यान्वित करने के लिए समादेशक सहायक सुभाष सोनवणे, सहायक समादेशक राजेंद्र मोरे, पुलिस निरीक्षक रमेश बबन वेठेकर, बालू राजाराम पाटिल, अशोक देशमुख, पुलिस सब इंस्पेक्टर चंद्रकांत ठाकरे, पुलिस कर्मचारी एस के पाटिल, सालवे ने विशेष कार्य किए।