देशभर के स्टेशन मास्टर 11 को अनशन पर रहेंगे

पुणे | समाचार ऑनलाइन

ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर 11 अगस्त को एकदिवसीय अनशन पर जाने का ऐलान किया है। एसोसिएशन के सेक्रेटरी एस.ए. इनामदार ने बताया कि यह अनशन रेल प्रशासन के कुछ फैसलों के विरोध और लंबित मांगों को लेकर किया जा रहा है। अनशन में देशभर के 35 हज़ार स्टेशन मास्टर शामिल होंगे। एसोसिएशन का कहना है कि रेलवे के कामकाज को प्रभावित किये बिना कर्मचारी अनशन करेंगे।

[amazon_link asins=’B01N54ZM9W,B07B7PTPB2′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d77822f6-9643-11e8-ac1f-23478c99e127′]

एसोसिएशन की मांग है कि स्टेशन मास्टरों को वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए, इसके अलावा काम का समय निर्धारित हो, वर्तमान में उन्हें 12-12 घंटे ड्यूटी करनी पड़ती है, स्टेशन डायरेक्टर के पद पर वरिष्ठ एवं अनुभवी स्टेशन मास्टर की नियुक्ति की जाए और नई पेंशन योजना रद्द कर पुरानी व्यवस्था लागू की जाए।