आनंद महिंद्रा ने ‘जख्मी जूतों के डॉक्टर’ को दिया नायाब तोहफा

जींद | समाचार ऑनलाइन

‘जख्मी जूतों के डॉक्टर’ को ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक नायाब तोहफा दिया है। उन्होंने नरसीराम को शानदार दुकान बनाकर दी है, जो दिखने में काफी इनोवेटिव है। आनंद ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि नरसीराम के आइडिया से प्रभावित होकर उन्होंने अपनी टीम को इस जूतों के डॉक्टर के पास भेजा था। टीम ने जब नरसीराम से पूछा कि उन्हें क्या चाहिए, तो उन्होंने बस मदद के तौर पर एक बूथ जैसी दुकान की इच्छा जाहिर की। इस इच्छा को पूरा करते हुए महिंद्रा ने एक स्टूडियो डिजाइन करवाया, जो अपने आप में एक ‘जूतों का अस्‍पताल’ है। इस स्टूडियो रूपी दुकान में बैठने की जगह है और यह बारिश और कड़ी धूप से भी नरसीराम को बचाएगा।

[amazon_link asins=’B075FY4RWK’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’785849f9-9642-11e8-b4e2-2395d49e27df’]

दरअसल, कुछ समय पहले ‘ज़ख़्मी जूतों के डॉक्टर’ वाला पोस्ट काफी वायरल हुआ था। आनंद महिंद्रा ने खुद भी इसे शेयर किया था और कहा था कि वो इससे काफी प्रभावित हुए हैं। मोची नरसीराम ने सड़क पर लगी अपनी दुकान पर एक बैनर लगाया हुआ था, जिसका नाम ‘जख्मी जूतों का अस्पताल’ था। उस बैनर पर लंच टाइम से लेकर सारी जानकारी अस्पताल की तरह लिखी हुई थी। इसके बाद महिंद्रा ने नरसीराम को खोज निकाला और अब उन्हें एक शानदार दुकान तोहफे में दी है।