जीवन में संतुष्ट रहना बेहद जरूरी: साध्वी नमिताश्रीजी म. सा

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
जैन चातुर्मासांतर्गत थेरगांव के जैन स्थानक में श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन करते हुए साध्वी नमिताश्रीजी म. सा.ने कहा कि, अगर आप चाहते हैं कि आपको शांत नींद मिले तो संपत्ति का अति मोह टाल दें। संपत्ति कमाने के चक्कर में आप अपना सुख, चैन खो बैठोगे। जीवन में सन्तुष्ट रहना बेहद जरूरी है। अपने जीवन में ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ के अनुसार अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ें।
[amazon_link asins=’B0798R8SZH’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9533bffa-9640-11e8-b29d-2545b43a2f86′]
साध्वी ने अपने प्रवचन में आगे कहा, जीवन में अगर ईश्वर, धर्म, गुरु से नहीं जुड़े तो आपके जीवन का अंधकार कैसे दूर हो सकेगा। आपके जीवन को उन्नत बनाने और उसका अंधकार दूर करने के लिए ही चातुर्मास आया है। इस काल मे जप, तप, साधना के जरिये आध्यात्मिक स्तर पर उन्नति साधें। प्रयत्नन्ति परमेश्वर की उक्ति को सदैव स्मरण रखें। नित्य धर्मध्यान से अपना जीवन सफल बनाया जा सकता है। जीवन मे तप साधना का महत्व असाधारण है।