टीम में नए विचार लेकर आए हैं स्टीमाक : सूसाइराज

नई दिल्ली (आईएएनएस) समाचार ऑनलाईन – भारतीय फुटबाल टीम के सदस्य माइकल सूसाइराज का कहना है कि नए मुख्य कोच इगोर स्टीमाक टीम में नए विचार लेकर आए हैं। सूसाइराज ने आई-लीग और आईएसएल में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। माइकल को अहमदाबाद में जुलाई में होने वाले इंटरकांटिनेंटल कप के लिए कैम्प में बुलाया गया है, जो इन दिनों मुम्बई में जारी है।

माइकल को कोच स्टीमाक ने थाईलैंड में बीते महीने आयोजित किंग्स कप के लिए भी टीम में शामिल किया था और टूर्नामेंट के पहले मैच में कुराकाओ के खिलाफ छह नए चेहरों को मौका दिया था। माइकल भी उनमें से एक थे।

24 साल के माइकल ने सब्सीट्यूट के तौर पर मैदान में आने को अपने अब तक के करियर का सबसे अच्छा पल करार दिया था।

माइकल ने कहा, “मुझे याद है। कोच ने मेरी तरफ इशारा किया था और मुझे तैयार होने को कहा था। मैं काफी घबराया हुआ था लेकिन मैं खुद से लगातार कहता रहा कि मुझे संयमित रहना है और घबराना नहीं है।”

माइकल ने कहा कि शुरुआती पांच मिनट तक तो वह काफी दबाव महसूस कर रहे थे लेकिन बाद में वह खेल के साथ ढल गए।

माइकल ने कहा, “नए कोच टीम में नए विचार लेकर आए हैं। वह खिलाड़ियों को अपनी स्टाइल के फुटबाल के लिए तैयार कर रहे हैं। वह न सिर्फ तकनीकी क्षमताओं पर जोर दे रहे हैं बल्कि उनका जोर स्ट्रैंथ और स्टेमिना पर भी है, जो उनके हिसाब से आधुनिक फुटबाल में काफी अहमियत रखथे हैं।”