चोरी हुआ ATM मशीन 5 घंटे में ढूंढ निकाला ; जेजुरी पुलिस का शानदार काम 

पुरंदर, 22 मई : पुरंदर तालुका के जेजुरी एमआईडीसी से चोरी हुआ बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम मशीन  जेजुरी पुलिस ने  कुछ ही घंटों में ढूंढ निकाला। इस मामले में जेजुरी पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर सुनील महाडिक से मिली जानकारी के अनुसार जेजुरी पुलिस स्टेशन की सीमा में जेजुरी एमआईडीसी में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम मशीन रात के वक़्त रस्सी से बांधकर वाहन से उखाड़कर चोर ले भागा था।  इस घटना की जानकारी पुलिस को सुबह साढ़े 9 बजे मिली।

पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद तत्काल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील महाडिक व उनका स्टाफ मौके पर पहुंचे और वहां का निरिक्षण किया।  चोर पूरी मशीन ही चुरा के ले गए थे। इसके बाद पुलिस की अलग अलग टीम तैयार की गई और उन्होंने अलग अलग दिशाओं में भेजा गया। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी देखा गया। लेकिन सीसीटीवी फुटेज के कोई जानकारी नहीं मिली।

लेकिन पवारवाड़ी की तरफ जाने वाली एक कच्ची सड़क में कड़क पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी धर्मवीर खांडे, पुलिस हवलदार संदीप करांडे को उस एटीएम का नंबर प्लेट, नट बोल्ट गिरा हुआ नज़र आया।  आगे बढ़ने पर एटीएम का हार्डवेयर दिखा।  आगे बढ़ने पर एटीएम की पति पत्थरों में छिपा कर रखा हुआ दिखा।  रेलवे का काम चलने की वजह से वह नज़र नहीं आ रहा था. पेटी  को तोड़ कर पैसे निकालने का प्रयास किया गया था।  लेकिन पेटी नहीं टूटने की वजह से चोर पैसे नहीं निकाल पाए थे।  इसलिए चोर उसे निर्जन स्थान पर छोड़कर भाग गए थे।

लेकिन पुलिस ने एटीएम को ढूंढ कर उसके रखे 24 लाख 88 हज़ार रुपए सुरक्षित कर लिए. इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे। यह कार्रवाई पुलिस सुप्रीटेंडेंट डॉ. अभिनव देशमुख, अपर पुलिस सुप्रीटेंडेंट मिलिंद मोहिते, उपविभागीय पुलिस अधिकारी धनंजय पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस इंस्पेक्टर सुनील महाडिक, पुलिस सब इंस्पेक्टर नंदकुमार सोनवलकर, पुलिस हवलदार करंडे, नंदकुमार पिंगले, पुलिसकर्मी धर्मवीर खांडे, अक्षय यादव, गणेश कुतवल, प्रवीण शेंडे, प्रशांत पवार, अमोल महाडिक, संजय ढमाल की टीम ने की।