पुणे प्रोजेक्ट में अड़चने पैदा करने वाले इन जगहों को मेट्रो अपने कब्जे में लेगी 

पुणे, 22 मई : पुणे मेट्रो प्रोजेक्ट में अड़चने पैदा करने वाली जगह पुणे मेट्रो अपने कब्जे में लेगी। इसमें शिवाजीनगर का कामगार पुतला और राजीव गांधी नगर झोपडपट्टी धारकों की जमीन कब्जे में ली जाएगी। ये जगह 31 मई तक मेट्रो अपने कब्जे में लेगी। इस क्षेत्र के नागरिकों को विमाननगर और हड़पसर में पुणे मनपा दवारा  फ्लैट्स उपलब्ध कराये गए है।  सोमवार को मनपा दवारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की जाएगी। यह जानकारी झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण पुणे पिंपरी चिंचवड़ क्षेत्र ने दी है।

मनपा के आदेशानुसार सोमवार से फ्लैट्स वितरण का काम शुरू होगा। पहले चरण में विमाननगर में घर देने का काम शुरू होगा। इसके बाद हड़पसर के फ्लैट्स का वितरण किया जाएगा।  इसके अनुसार झोपड़पट्टी धारको को इसकी जानकारी दी जाएगी। फ़िलहाल कोरोना की वजह से पुणे और पिंपरी चिंचवड़ शहर में लॉकडाउन लगा है।  ऐसे में कही भी भीड़ न हो इसका ध्यान रखते हुए फ्लैट्स वितरण का काम किया जाएगा।

शिवाजीनगर कोर्ट के पास विशेष पंजीकरण विभाग की टीम नियुक्त किया जाएगा।  सोमवार से पंजीकरण होने पर फ्लैट्स का वितरण किया जाएगा।  फ्लैट्स को 24 से 31 मई के बीच सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ट्रांसफर किया जाएगा झोपड़पट्टी धारकों के घर के सामान को हटाने के लिए 4 हज़ार रुपए ट्रैवलिंग खर्च दिया जाएगा।  झोपड़पट्टी धारकों को 8 दिनों में वहां से हटना जरुरी है।