स्ट्रॅटेजी क्लेरिफिकेशन मीटिंग या बरसाती सैर-सपाटा?

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

सिटी ट्रान्सफॉर्मेशन ऑफिस परियोजना के तहत पिंपरी चिंचवड़ मनपा प्रशासन ने अपने अधिकारियों के लिए दो दिन की स्ट्रॅटेजी क्लेरिफिकेशन मीटिंग आयोजित की है। इसमें परियोजना के बारे में अध्ययन, प्रशिक्षण, चर्चा आदि का प्रयोजन शामिल है। हांलाकि जहां इस बैठक का आयोजन किया गया है वह स्थान पुणे जिले में बरसाती सैर- सपाटे के लिए मशहूर है। जहां ठंड हवाओं और बरसात की फुहारों के बीच कुदरत की सुंदरता का लुत्फ उठाने के लिए दूर- दूर से सैलानी आते हैं।

मुलशी तालुका में वर्षाविहार के लिए मशहूर गरुड माची में मनपा अधिकारियों के लिए स्ट्रॅटेजी क्लेरिफिकेशन मीटिंग का आयोजन किया गया है। इसमें मनपा के विविध विभागों के 50 अधिकारी शामिल होने जा रहे हैं। इसके लिए मनपा के सूचना व तकनीकी विभाग द्वारा कल स्थायी समिति की बैठक में ऐन मौके पर दो लाख रुपए खर्च के प्रस्ताव को पेश किया गया था, जिसे समिति की मंजूरी मिल गई है। शहर में मनपा के खुद के आलीशान व एयरकंडीशंड सभागृहों के अलावा कई तीन व पांच सितारा होटल हैं। इसके बावजूद इस मीटिंग के लिए मुलशी में स्पॉट तय किये जाने को लेकर अचरज जताया जा रहा है।

अब तक कई प्रशिक्षण, अध्ययन व चर्चासत्र का आयोजन शहर के आलीशान होटलों में किया जा चुका है। चिंचवड़ में मनपा के अपने ऑटो क्लस्टर में भी भव्य सभागृह में भी ऐसे कई आयोजन हुए हैं। इसके बावजूद वर्षाविहार के लिए मशहूर मुलशी के गरुड़ माची में बैठक के आयोजन को लेकर सन्देह जताया जा रहा है। विकास, प्रशिक्षण, अध्ययन के नाम पर मनपा द्वारा देश-विदेश में लगातार दौरे आयोजित किये जाते हैं। जिनके आयोजन पर लाखों रुपये फूंक दिए जाते हैं। इसके चलते मनपा के नगरसेवक, पदाधिकारी और अधिकारियों के दौरे हमेशा से चर्चा का विषय रहे हैं। देश- विदेश के दौरों की श्रृंखला में अब मनपा अधिकारियों का मुलशी दौरा भी जुड़ गया है।