अब सड़क पर थूकने वालों की ख़ैर नहीं, 36 पर कार्रवाई

पिंपरी: समाचार ऑनलाइन – पुणे के बाद अब पिंपरी चिंचवड़ में भी सड़कों पर थूकने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है। शहर को स्वच्छ रखने के लिए पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम ने अभियान छेड़ा है, जिसके तहत यदि कोई व्यक्ति सार्वजानिक स्थलों पर थूकता नज़र आता है, तो उसे अपना थूक साफ़ करना होगा और साथ ही जुर्माना भी देना होगा।

अब तक ऐसे 36 लोगों पर सरकारी अमले में कार्रवाई की है।के ठोस कचरा प्रबंधन विभाग की ओर से पिंपरी कैम्प में चलाये गए अभियान के तहत 36 लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनसे 5 हजार 400 रुपये जुर्माना वसूला। इसके अलावा उनसे सड़क की सफाई भी करवाई गई। महापालिका के इस कदम को काफी सराहा जा रहा है, कई लोगों का मानना है कि कठोर कार्रवाई के बिना गंदगी फैलाने वालों को नहीं रोका जा सकता।


पिछले सप्ताह पुणे के पांच वार्ड- बिबवेवाडी, औंध, येरवड़ा, कस्बा और घोले रोड में यह अभियान छेड़ा गया था। पिछले आठ दिनों में स्वच्छता निरीक्षकों ने सड़क पर थूकते हुए 156 लोगों को पकड़ा। उन सभी को तुरंत गंदगी साफ करने को कहा गया और प्रत्येक पर 150 रुपये जुर्माना भी लगाया गया। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों से गंदगी साफ़ करवाने से उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा और भविष्य में वो ऐसा कुछ करने से बचेंगे।