सुषमा स्‍वराज नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, जानें क्या है वजह

नई दिल्‍ली | समाचार ऑनलाइन – विदेशमंत्री सुषमा स्‍वराज अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है। स्वराज के इस फैसले से हर कोई हैरान है। सुषमा मध्‍य प्रदेश के विदिशा से सांसद हैं और इस वक़्त भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा, ‘वैसे तो अंतिम फैसला पार्टी को करना है, पर मैं अपना मन बना चुकी हूं कि अगला चुनाव नहीं लड़ूंगी’।

सुषमा स्वराज ने इंदौर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्वास्थ्य कारणों के चलते वो चुनाव नहीं लड़ेंगी।  उन्होंने ये भी कहा कि इस बारे में उन्होंने पार्टी को बता दिया है। काफी समय से सुषमा स्वराज का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। सुषमा पहले ही अपनी किडनी ट्रांसप्लांट करवा चुकी हैं। इस दौरान डॉक्टरों ने 6 घंटे तक उनकी सर्जरी की थी। सुषमा को एक 40 साल की महिला ने किडनी दान की थी। उनकी सर्जरी कार्डियो थोरासिस केंद्र के 50 डॉक्टरों की टीम ने की थी, जिनमें प्रतिरोपण सर्जन, प्रतिरोपण एनेस्थेलॉजिस्ट, नर्स, टेक्नीशियन और अन्य डॉक्टर शामिल थे।

हालांकि खबरें ये भी हैं कि राज्यसभा के रास्ते भाजपा उन्हें संसद में बैठाएगी। मोदी सरकार में सुषमा स्वराज की छवि काफी तेज तर्रार नेता वाली है। सोशल मीडिया पर भी उनकी लोकप्रियता काफी है। ट्विटर के माध्यम से सुषमा स्वराज ज़रुरतमंदों की मदद करने के लिए जानी जाती हैं।  इतना ही नहीं, वैश्विक मंचों पर भी सुषमा स्वराज काफी बेबाकी से भारत का पक्ष रखती हैं।