बाइक चोर 6 इंजीनियर स्टूडेंट गिरफ्तार

पुणे : समाचार ऑनलाईन

मजा मस्ती के लिए महंगी बाइक चुराने के मामले में विमानतल पुलिस ने इंजिनियरिंग स्टूडेंटस को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस मामले में 6 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 18 महंगी बाइक ऐसा कुल मिलाकर 21 लाख 85 हजार रुपए का माल जब्त किया है।

विमानतल पुसिल स्टेशन सीमा अंतर्गत पेट्रोलिंग के दौरान लोहगांव परिसर से पुलिस कर्मचारी सारंग दले ने सोहेल गुलाब शेख (19, लोहगाव) को संदिग्ध रुप से के.टी.एम के पास बाइक से घूमते हुए देखा, पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे उसके बाकी साथीदारों की पूछताछ की और उसके बाकी साथी आदेश उर्फ विनायक रामचंद्र शिंदे (19, परभणी), आशिष सुनील सरदार (20, बुलढाणा), माधव कृष्णा गोपाल प्रसाद सिंह (19, बिहार), किरण खैरनार (नासिक) और सोमनाथ प्रकाश पाटोले को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास 4 बुलेट, 4 के.टी.एस, 3 पल्सर, करिजमा, युनिकॉर्न, एक्टिवा, ज्युपिटर, डॉमिनार ऐसी कुल 15 गाड़ियां बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ 19 अपराधों का खुलासा हुआ है।

यह कार्रवाई डीसीपी दीपक साकोरे, एसीपी गणेश गावडे मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप शिंदे, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) दीपक जाधव के मार्गदर्शन में पुलिस सब इंस्पेक्टर आनंदराव पिंगले व सहायक पुलिस निरीक्षक खोकले, पुलिस कर्मचारी संभाजी तांबे, मोहन काले, विजय सावंत, संजय आढारी, सचिन भिंगारदिवे, राहुल मोरे, विशाल गाडे, विनोद महाजन, प्रशांत कापुरे, प्रदीप राऊत, दीपक सानप, वसीम सय्यद, अजय विधाते, स्वप्निल जाधव, विकास शिंदे व पुष्पेंद्र चव्हाण ने की है।