घरेलू गैस सिलेंडर 60 रुपया महंगा हुआ 

लखनऊ : समाचार आॅनलाइन – दीपावली से ठीक पहले एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. इस बार भी घेरलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में गैस कंपनियों ने बड़ा इजाफा किया है. रसोई गैस सिलेंडर के बाजार भाव में 60. 50 रुपया की और  कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 95  रुपया की बढ़ोतरी की गई है. दामों में हुए इस इजाफे के बाद घरेलु रसोई गैस सिलेंडर 1000  यानि 977. 50 रुपया का हो गया है. यह अभी तक 917 रुपया में मिल  रहा था. बीते महीने 1580 रुपया में मिलने वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए दुकानदारों व कारोबारियो को 1675 रुपया चुकाने होंगे.

पिंपरी-चिंचवड़ में 6 गाड़ियां जलकर खाक 

बीते छह महीने से लगातार एलपीजी सिलेंडर के डैम बढ़ते जा रहे हैं. इस दौरान घरेलू गैस सिलेंडर के बाजार  भाव में 291 रुपए की बढ़ोतरी हुए है.पिछले छह महीने में कॉमर्शियल सिलेंडर 430  रुपया महंगा हो गया है.
घरेलू गैस सिलेंडर पर 471. 75 रुपए  कि सब्सिडी मिलेगी. 977. 50 रुपया का सिलेंडर खरीदने के बाद आपको बैंक अकाउंट में 471. 75 रुपए  की सब्सिडी  जायगी.

विज्ञापन