हवा में टकराने से बचे इंडिगो के दो विमान

कोलकाता : समाचार एजेंसी – भारत-बांग्लादेश सीमा के पास इंडिगो के दो विमान हवा में आपस में टकराने से बाल-बाल बच गए. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता के एटीएस की सूझबूझ से संभावित टक्कर से महज 45 सेकंड पहले यह बड़ा हादसा टल गया. अधिकारियों ने बताया कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने एक विमान के पायलट को दाये घुमाकर दूसरे विमान से दूर जाने का निर्देश दिया, जो ठीक उसी वक़्त पहले विमान के लेवल में आ गया था. अधिकारी ने बताया कि एक विमान चेन्नई से गुवाहाटी जा रही थी. जबकि दूसरा विमान गुवाहाटी से कोलकाता जा रहा था.

घरेलू गैस सिलेंडर 60 रुपया महंगा हुआ 

दोनों विमान शाम करीब 5 :10 बजे हवा में एक- दूसरे के करीब आ गए थे. दोनों विमान उस वक़्त 35000 और 36000 फुट की उचाई पर थे. इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि  उसके पास अभी ऐसी कोई सुचना नहीं है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी ने बताया कि प्रक्रिया के तहत इस मामले की जांच कराई जाएगी.

विज्ञापन