बैलेस्टिक मिसाइल शील्ड का हुआ सफल परीक्षण

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन
भारत को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। ओडिशा कोस्ट में बैलेस्टिक मिसाइल शील्ड का सफल परीक्षण हुआ है। जिससे अब भारत की ताकत और भी ज्यादा बढ़ गई है। इस मिसाइल शील्ड की मदद से अब 40 किलोमीटर की रेंज में छिपे किसी भी दुश्मन को निशाना लगाया जा सकता है।
[amazon_link asins=’B073892GX8′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8e5849bf-96f3-11e8-b9fc-f779c3620aa3′]
ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से बुधवार को डीआरडीओ ने बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर एडवांस्ड एरिया डिफेंस (एएडी) का सफल परीक्षण किया। इस परीक्षण को सफल करार देते हुए रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मिशन के लक्ष्यों को सफलतापूर्वक हासिल किया गया। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) को सफल परीक्षण पर बधाई दी।
इस इंटरसेप्टर में नौवहन प्रणाली, एक हाईटेक कंप्यूटर और विद्युत-यांत्रिक उत्प्रेरक लगे हैं। इंटरसेप्टर मिसाइल का अपना खुद का मोबाइल लांचर होता है। इसके अलावा स्वतंत्र ट्रैकिंग क्षमता होती है, इसमें अत्याधुनिक रडार होता है। इंटरसेप्शन के लिए सुरक्षित डाटा लिंक भी होता है।